बरेली: एडीजी ने किया रामपुर के मिलक थाने का औचक निरीक्षण, सब कुछ मिला ओके

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली जोन के जिलों में एमएलसी चुनावों का मतदान शांतिपूर्वक ढंग से संपन्‍न हो गया। इस दौरान कमिश्‍नर व एडीजी समेत पुलिस  व प्रशासन के अफसरों ने मतदान केन्‍द्रों का जायजा लिया। बरेली जोन के एडीजी पीसी मीना ने मतदान के दौरान बूथों पर जाकर सुरक्षा व्‍यवस्‍था को परखा। विभिन्‍न्‍ स्‍थानों पर निरीक्षण करने के दौरान एडीजी ने रामपुर के मिलक थाने का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान एडीजी ने थाने के अभिलेखागार, महिला हेल्‍प डेस्‍क रजिस्‍टर, अपराध रजिस्‍टरर, माल मुकदमाती रजिस्‍टर का निरीक्षण किया। कुछ खामियां मिलने पर एडीजी ने व्‍यवस्‍थाएं सुधारने के निर्देश दिए। उन्‍होंने थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्‍याओं का तत्‍काल समाधान कराने के निर्देश अधीनस्‍थ अफसरों को दिए।

WhatsApp Group Join Now