बरेली: मेडिकल के स्टूडेंट का काल बना तेज रफ्तार डंपर, बाइक को रौंदा

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में मेडिकल के एक छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गयी। तेज गति से जा रहे डंपर ने छात्र की बाइक को रौंद डाला। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा भमौरा के पास हुआ।

आंवला के मऊ चंदपुर का निवासी 23 वर्षीय छात्र पुनीत बरेली के रूहेलखंड मेडिकल कालेज का स्टूडेंट है। देर शाम वह बाइक से घर वापस जा रहा था। रास्ते में भमौरा में सेंथा गांव के पास उसकी बाइक को अनियंत्रित डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर घायलावस्था में स्टूडेंट की अस्पताल पहुंचने तक मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। जवान बेटे की मौत की खबर पाकर पुनीत के परिजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक दो भाई और एक बहन थे।

WhatsApp Group Join Now