बांदा: बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराने थाने गयी थी मिस इंडिया ताज प्रिंसेस रिया की मां, लौटकर खुदकुशी कर ली
आरोप- थाने में दिन भर बिठाकर मेंटली टार्चर किया, कार्रवाई नहीं की, रिपोर्ट दर्ज नहीं की

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बांदा में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गयी महिला ने वापस आकर फांसी लगा ली। आरोप है कि पुलिस ने महिला को दिन भर थाने में बिठाकर टार्चर किया और शाम को घर वापस भेजा। मृतक महिला मिस इंडियाताज प्रिंसेस का खिताब जीतने वाली रिया रैकवार की मां है।

रिया का आरोप है कि उसका भाई दो दिन से लापता है। मां उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने गई थी। इस दौरान पुलिस ने उन्हें पूरे दिन कोतवाली में ही बैठाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इसके कारण मां ने घर आकर ऐसा कदम उठाया है। महिला की सुसाइड की सूचना मिलने पर CO आरके सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों को किसी तरह कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

फिलहाल, आज यानी लापता होने के तीसरे दिन भी रिया के भाई का अभी तक पता नहीं चला है। परिजन उसके अपहरण की आशंका जता रहे हैं। उधर, रिया की मां सुधा के सुसाइड पर पुलिस का कहना है कि रिया के पिता श्रीप्रसाद रैकवार पर घपले का आरोप है। इसीलिए, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। उनके साथ ही सुधा भी कोतवाली पहुंची थी। हालांकि, पुलिस की यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है। क्योंकि इस परिवार के खिलाफ एक जैन व्यापारी ने 10 जुलाई को ही शिकायत की थी।
सुसाइड का लाइव वीडियो आया सामने इसी बीच बांदा में एक महिला का सुसाइड करते हुए लाइव वीडियो सामने आया है। यह वीडियो रिया रैकवार की मां का बताया जा रहा है। इसमें एक बेटी अपनी मां का बचाव करती दिख रही है। इस मामले में भी महिला के सुसाइड के समय भी एक बेटी ही घर पर थी। हालांकि दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
स्वयंसेवी संस्था चलाती थी रिया की मां और पिता
बांदा के मवई बाई पास की रहने वाली रिया रैकवार मिस इंडिया ताज प्रिंसेस हैं। उनकी मां और पिता स्वयंसेवी संस्था चलाते हैं। रिया का आरोप है कि उसका भाई दीपक दो दिन से लापता था। जिसकी गुमशुदगी दर्ज कराने मां सुधा और मामा शहर कोतवाली गए थे। मगर पुलिस ने बेवजह ही उन्हें दिनभर कोतवाली में ही बैठाए रखा। मां के साथ गए भाई को लॉकअप में डाल दिया। दिनभर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। शाम को घर पहुंचते ही पुलिस प्रताड़ना से ही तंग आकर मां सुधा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सीओ बोले- मामला 30 लाख के गबन का
CO आरके सिंह के मुताबिक, ये मामला 30 लाख के गबन से जुड़ा हुआ है। रिया के पिता व्यापारी हैं। मार्केट का करीब 30 लाख रुपए उन पर बकाया है। जिसकी शिकायत पुलिस तक पहुंच रही थी। पुलिस ने पूछताछ के लिए ही उन्हें बुलाया था। इसी बातचीत में काफी समय लग गया। इसके बाद घर जाकर रिया की मां ने सुसाइड कर लिया। पुलिस का कहना है कि वह एक तरीके से फाइनेंस का काम कर रहे थे, जिसमें बहुत सारे लोगों का पैसा फंस गया था।