बरेली पर चढ़ा उज्जैन नगरी का रंग, शहर में घूमे बाबा महाकाल, मंत्री, विधायक व मेयर ने उतारी आरती

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली शहर में उज्जैन महाकाल की तर्ज पर बाबा महाकाल की पालकी निकाली गयी तो पूरे बरेली पर उज्जैन नगरी का रंग चढ़ा नजर आया। गाजे बाजे के साथ भव्य रूप में बाबा महाकाल पालकी यात्रा श्यामगंज मन्दिर से शुरू हुयी। हर हर महादेव के उद्घोष के साथ हजारों शिवभक्त बाबा की पालकी यात्रा में शामिल हुए। भगवान भोले के गण नंदी के वेश में 108 बाबा भक्त महाकाल पालकी यात्रा का विशेष आकर्षण रहे। भगवान भोलेनाथ की विभिन्न मुद्राओं की झांकियों को पालकी यात्रा में शामिल किया गया था। सबसे आगे नंदी वेश में गाजे बाजे के साथ बाबा के भक्तों की टोली चल रही थी। इसके पीछे महाकाल रूप में भगवान भोलेनाथ की सवारी भव्य रथ पर सवार थी।

ढोल, मजीरे डमरू की धुनों पर थिरकते झूमते महाकाल के भक्त हर हर बम बम के जयघोष कर रहे थे। वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल और मेयर डॉ उमेश गौतम ने शहर के प्रमुख स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया और बाबा महाकाल की आरती उतारकर नगर की सुख शांति समृद्धि के लिए प्रार्थना की। समिति के बृजवासी लाल अग्रवाल ने बताया कि आरडी दयाल सरस्वती शिशु मंदिर एवं शांति अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर की दुर्गा वाहिनी और घोष वाहिनी ने शानदार प्रस्तुति कर शिव भक्तों का मन मोह लिया।

कीर्तन मंडल में महिलाओं ने भजन गायन व बच्चों ने नृत्य का आनंद लिया। पालकी यात्रा श्यामगंज से निकलकर रोडवेज कुतुबखाना बड़ा बाजार, नावल्टी होकर चौकी चौराहा पहुंची। यहां से शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए गंगापुर और कालीबाड़ी होकर वापस श्यामगंज मन्दिर पर यात्रा का समापन हुआ। महाकाल पालकी यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत भी किया गया। इस मौके पर नीरू भारद्वाज, प्रसून सिंह, पंकज दत्त, पवन अरोड़ा, विष्णु अग्रवाल, नवीन गोयल, राजकिशोर कश्यप समेत बड़ी संख्या में शिवभक्त मौजूद रहे।