बरेली में शहीद चौक का नाम बदलने की कोशिश, भड़के भाजपाई

बरेली के भाजपा नेता उतरे मैदान में, अफसरों से की शिकायत
नगरायुक्त ने तुरंत ही मौके पर दौड़ाई नगर निगम की टीमें
आनन-फानन में हटवा दिए गए किसना चौक लिखे सभी बोर्ड
भाजपा महानगर अध्यक्ष अरोड़ा बोले, जिम्मेदारों पर हो कार्रवाई
शहीद पंकज अरोड़ा की याद में बना है बरेली में शहीद स्तंभ
शहीदों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा समाजः गुलशन आनंद
न्यूज टुडे नेटवर्क । शहीदों के सम्मान में सरकार और समाज ने शहीद स्तंभ बनाए हैं और अगर कोई अमर शहीदों के स्तंभ सजाने-संवारने की वजाए उनका नाम बदलने की कोशिश करे तो समाज में समाज में आक्रोश के स्वर फूटना लाजिमी है। यूपी के बरेली में ऐसा कुछ हुआ कि पंजाबी समाज के साथ भाजपाइयों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बरेली के पॉश इलाके राजेन्द्र नगर में शहीद पंकज अरोड़ा चौक का नाम बदलने की कोशिश की गई।

भाजपा नेताओं के मुताबिक, हाल ही में राजेन्द्र इलाके में खुले एक किसना ज्वेलरी शॉप के संचालकों ने शहीद पंकज अरोड़ा चौक के पास किसना चौक लिखे होर्डिंग्स लगवा दिए। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो शहीद पंकज अरोड़ा चौक का नाम बदलने की कोशिश को लेकर आक्रोशित होकर मैदान में उतर आए। पंजाबी समाज के लोगों ने मामले की शिकायत भाजपा महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा से की तो वे भी गुस्से में आ गए। भाजपा अध्यक्ष ने तुरंत ही नगरायुक्त निधि गुप्ता वत्स को फोन पर शहीद चौक पर किसना चौक लिखे बोर्ड लगाने की जानकारी देते हुए उन्हें वहां से हटवाने को कहा। मामला शहीद के सम्मान और सत्तारूढ़ भाजपाइयों की शिकायत से जुड़ा था तो सूचना पर तुरंत ही नगर निगम का अमला एक्शन में आकर मौके की ओर दौड़ पड़ा। निगम दस्तों ने कुछ देर में ही मौके पर पहुंचकर ज्वेलरी शॉप संचालकों द्वारा लगवाए गए किसना चौक के बोर्ड उखाड़ फेंके। भाजपा अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा ने न्यूज टुडे नेटवर्क को बताया है कि शहीद चौक का नाम बदलने की कोशिश से स्थानीय नागरिक गुस्से में हैं। नगरायुक्त के साथ इंस्पेक्टर प्रेमनगर से मामले में कार्रवाई को कहा गया है, ताकि दोबारा कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके। यहां बता दें कि बरेली में राजेन्द्र नगर के रहने जाबांज लेफ्टीनेंट पंकज अरोड़ा 25 अगस्त 2003 को कश्मीर घाटी में आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। दुश्मन की गोलियां लगने के बाद भी उन्होंने कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था। सरकार उन्हें अदम्य साहस एवं वीरता के लिए बाद में मरणोपरांत सेना वीरता मेडल से नवाजा था। शहीद पंकज अरोड़ा की याद में बरेली प्रशासन एवं यहां के लोगों ने डीडीपुरम चौराहे पर शहीद स्तंभ बनवाया है। बरेली के लोग शहीद चौक पर समय-समय देशभक्ति कार्यक्रम कर शहीद पंकज अरोड़ा को याद करते हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता गुलशन आनंद ने शहीद चौक पर किसना चौक के बोर्ड लगाए जाने की घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, किसन ज्वेलर्स के मालिक उदित गोयल ने इस मामले में सफाई दी है कि सब कुछ उनकी नाजानकारी में हुआ। किसना चौक के पोस्टर शहीद चौक पर नहीं डीडीपुरम चौक पर लगाए गए थे। वह शहीदों का बहुत सम्मान करते हैं। जैसे ही पता लगा, तुरंत होर्डिंग हटवा दिए गए।
