जुल्म कथाः मीट नहीं खाया तो पेशाब पिलाया और ट्रिपल तलाक देकर घर से निकाला

 | 

पीड़िता की शिकायत पर शौहर सहित कई ससुरालियों पर रिपोर्ट

थाना सुभाषनगर इलाके में सामने आया है सनसनीखेज मामला

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में ट्रिपल तलाक मामले में पीड़ित युवती को जुल्म की ये कहानी किसी का भी कलेजा कंपा देगी। पीड़िता पर पर ससुराल में जबरन मीट खाने को दबाव बनाया जाता था। ऐसा न करने पर उसे हिंदू की औलाद बताया जाता था। जेठ गंदी हरकतें करता था और विरोध पर शौहर बाल पकड़कर पीटता था। अब उसे पेशाब पिलाने के बाद तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने शौहर नईम हसन सहित कई ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता बरेली में थाना सुभाषनगर क्षेत्र के गांव करेली की रहने वाली है। 4 जुलाई 2020 को उसकी शादी गांव के ही नईम हसन के साथ हुई थी मगर कम दहेज के चक्कर में शौहर व उसके घरवालों ने उसकी जिंदगी नरक बना डाली। शादी में 4 लाख रुपये लेने के बाद भी ससुराली खुश नहीं थे और युवती पर लगातार जुल्म करते रहे। उसे कमरे में बंद कर भूखा रखा जाता था। शाकाहारी होने पर भी जबरन मीट खाने को दबाव डाला जाता था और ऐसा न करने पर उसे हिंदू की औलाद कहकर टार्चर किया जाता था। पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर में पीड़िता ने कहा कि जेठ उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। शौहर से शिकायत करती थी तो उल्टा उसे बाल पकड़कर घसीटता था। इसके बाद भी वह इज्जत की खातिर ससुरालियों का हर जुल्म बर्दाश्त करती आ रही थी। फिर भी ससुराली नहीं पसीजे। युवती का कहना है कि शौहर ने उसे कमरे में जमीन पर गिराकर पेशाब पिलाई और पीटते हुए घर से बाहर कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर बरेली की थाना सुभाषनगर पुलिस शौहर नईम हसन 7 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

WhatsApp Group Join Now