बरेली में जुल्मः एक टाइम खाना खाकर कैसे जिएंगे मां-बेटे, विधवा मांग रही इंसाफ

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में कुछ माह पहले विधवा हुई एक महिला पर ससुरालियों के अमानवीय जुल्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने कार्रवाई के लिए पुलिस में दस्तक दी है।

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वह बुलंदशहर की रहने वाली है। बरेली के थाना किला इलाके में बाकरगंज के रहने वाले युवक के साथ उसका निकाह हुआ था। छह महीना पहले कुछ लोगों ने उसके शौहर की जहर खिलाकर हत्या कर दी। पति की हत्या के बाद ससुरालियों ने उसकी जिंदगी जहन्नुम बना दी है। देवर उस पर गलत नियत रखता है। विरोध पर ससुराली उसे टार्चर करते हैं। उससे कहा जाता है कि 24 घंटे में एक दिन खाना नसीब होगा और सब्जी कई-कई दिन पुरानी खानी पड़ेगी। वह इतना सब कुछ भी बर्दाश्त करने को तैयार है मगर ससुरालियों ने इसके बाद भी उसे पीटकर बच्चे के साथ घर से बाहर निकाल दिया है। पीड़िता ने कार्रवाई के लिए थाना किला पुलिस का दरवाजा खटखटाया है।

WhatsApp Group Join Now