अशोका फोम अग्निकांड: जिंदा जले चार मजदूरों की मौत मामला, डायरेक्टर समेत आठ पर मुकदमा

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के अशोका फोम में आग की लपटों के बीच घिरे चार मजदूरों की मौत मामले में फैक्ट्री के डायरेक्टर समेत आठ पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। गुरूवार को अशोका फोम में अचानक आग धधक उठी थी। आग में फंसकर चार मजदूर जिंदा जल गए थे। हादसे में कुछ मजदूर झुलसकर घायल भी हुए हैं।

गुरूवार देर रात तक बुलडोजर से मलबा हटाया जाता रहा। मृतकों के परिजनों के अनुसार सरकड़ा निवासी राकेश, हरपुर हाजीपुर के अरविन्द मिश्रा, फरीदपुर के अनूप कुमार और अखिलेश शुक्ला फैक्ट्री में हेल्पर के रूप में काम करते थे। मुआवजे की मांग और अग्निकांड के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर गमजदा परिजनों ने मृतकों के शव रखकर हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन भी किया। मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने किसी तरह परिजनों के समझाया। शुक्रवार को भी फैक्ट्री से मलबा हटाने का काम जारी रहा।

WhatsApp Group Join Now