Aromatic फाउंडेशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, सैकड़ों लोगों की उमड़ी भीड़

 | 

Bareilly -  विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर Aromatic & Allied Helping Hands Foundation द्वारा आज एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बरेली मंडल की आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने किया। यह शिविर नाथ नगरी रक्तदान सेवा ट्रस्ट और SRMS ब्लड बैंक के सहयोग से Aromatic and Allied Chemicals Private Limited के परिसर में आयोजित किया गया।  

 

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष गौरव मित्तल ने कहा, "यह शिविर केवल एक दिन की घटना नहीं, बल्कि हमारी सामाजिक प्रतिबद्धता का हिस्सा है। हमारा उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ रक्तदान जैसे पुण्य कार्य को बढ़ावा देना है।"  

 

कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर इस मुहिम को सफल बनाया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और सम्मान पत्र देकर उनका अभिनंदन किया गया। संस्था ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे समाज के जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल सके।  

 

इस आयोजन में संस्था के सदस्यों, स्वयंसेवकों, चिकित्सकों और सहयोगी संगठनों की भूमिका सराहनीय रही।

WhatsApp Group Join Now