एडीजी जोन बरेली पीसी मीना को मातृशोक, अफसरों ने जताया शोक

 | 
न्यूज टुडे नेटवर्क। एडीजी जोन बरेली पीसी मीना की मां का शनिवार को निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। जयपुर, राजस्थान के एक अस्पताल में शनिवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। एडीजी की मां के निधन पर राज्य के पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों ने गहरा शोक जताया है।

मां के निधन की जानकारी होते ही एडीजी पीसी मीना जयपुर रवाना हो गए हैं। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजी फायर सर्विस अविनाश, डीजी होमगार्ड वीके मौर्य,  महानिदेशक कारागार आनंद कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक कानून और व्यवस्था प्रशांत कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक राजा श्रीवास्तव, एडीजी स्थापना संजय सिंघल, एडीजी लॉजिस्टिक्स राजकुमार, आईजी बरेली डॉ एके सिंह, डीआईजी बरेली अखिलेश चौरसिया समेत कई अफसरों ने एडीजी बरेली पीसी मीना की मां के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

WhatsApp Group Join Now