Action Again: बरेली में अवैध कालोनियों पर कहर बनकर टूटे बीडीए के बुलडोजर

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में बीडीए ने अवैध कालोनियों पर फिर की बड़ी कार्रवाई की है। डोहरा रोड पर नकटिया नदी किनारे बसाई जा रहीं अवैध कालोनियां गुरुवार को प्राधिकरण के निशाने पर आईं। बीडीए के बुलडोजर जमकर गरजे और अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए।

बीडीए अफसरों के मुताबिक, प्राधिकरण से बगैर स्वीकृति के नकटिया नदी किनारे अवैध कालोनी बनाए जाने की सूचना पर टीमों ने वहां जाकर कार्रवाई की। बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे प्राधिकरण के दस्तों ने अवैध निर्माण होता देख नाली, सड़क, भूखण्डों की बाउन्ड्रीवाल तोड़ दिए। बीडीए अफसरों ने फिर चेतावनी जारी कर कहा है कि अवैध कालोनियों पर प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। लोग कहीं भी बीडीए से बगैर स्वीकृत वाली प्रापर्टी नहीं खरीदें।

WhatsApp Group Join Now