बरेली में स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं ने धूमधाम से निकाली कार यात्रा (VIDEO) देखें
जीए मोटर्स ने बरेली में निकाली कार यात्रा, युवाओं में उत्साह
Aug 15, 2022, 16:53 IST
|
न्यूज टुडे नेटवर्क ! बरेली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। हर तरफ युवा देशभक्ति के रंग में डूबे दिखाई दिए। जील मोटर्स की ओर से शहर में धूमधाम से कार तिरंगा यात्रा निकाली गई।
शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए युवा यात्रा जहां से भी निकली, लोग देशभक्ति के नारे लगाते दिखाई दिए। यात्रा में काफी संख्या में युवा पूरे जोश से शामिल हुए।
WhatsApp Group
Join Now