10 रूपए में यहां मिल रहा पुण्‍य कमाने का मौका, देखें, ये वायरल (VIDEO)...! 

वायरल वीडियो देखने के लिए खबर के लिंक पर क्लिक करें

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। सर्दी के मौसम में अगर आप नदी में डुबकी नहीं लगाना चाहते हैं तो आप भी ये वीडियो देख लीजिए। केवल 10 रूपए में आपके नाम की डुबकी लगायी जायेगी और डुबकी का पुण्‍य आपको मिलेगा। बेरोजगारी के दौर में एक युवक ने कमायी का करने का एक खास अनोखा अंदाज अपनाया है। सर्दी के मौसम में गंगा स्‍नान की डुबकी लगाने से बचने वालों के लिए इस युवक ने खास आफर दिया है। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युवक 10 रूपए में आपके नाम की डुबकी लगाने की आवाज लगा रहा है।

इस मजेदार वीडियो को सर्दी के मौसम का आफर बताकर लोग खूब शेयर कर रहे हैं। वायरल वीडियो पोस्‍ट में अब यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर वीडियो को इन्‍ज्‍वाय कर रहे हैं। वीडियो हरिद्वार या ऋृषिकेश का बताया जा रहा है। कई यूजर्स ने पोस्‍ट पर लिखा, कि इससे पहले ऐसा आफर नहीं देखा। एक यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि ये दुकान अच्‍छी है। वहीं एक और यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि जय गंगा मैया की कृपा, अब 10 रूपए में पुण्‍य कमाएं।

WhatsApp Group Join Now