बरेली में योगी: कैंट विधायक संजीव अग्रवाल को सीएम की खास तवज्‍जो, चर्चाएं और भी शेष

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का बरेली दौरा अपने पीछे कुछ ऐसी कहानी भी छोड़कर गया है, जिसे  सुनने-समझने को भगवा कैंप के अंदर बहुत‍ चर्चाएं हो रही हैं। बरेली कॉलेज में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करना। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के भतीजे की शादी में जाना। सीएम के प्रोग्राम में यह सब पहले से तय था। मगर ये तय नहीं था कि सीएम अचानक भाजपा के प्रदेश सह कोषाध्‍यक्ष एवं बरेली कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के घर जाएंगे। ये भी तय नहीं था कि सम्‍मेलन के मंच से स्‍वागत भाषण विधायक संजीव अग्रवाल पढेंगे और बरेली महानगर में विकास की उपलब्धियां गिनाएंगे। मगर ये हुआ, ऐन वक्‍त पर लखनऊ से ये सब बदलाव किया गया। जो काम मेयर उमेश गौतम को करना चाहिए था, वह काम कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने किया। सीएम योगी की मंच पर मौजूदगी के बीच उन्‍होंने स्‍वागत भाषण दिया और विकास की उपलब्धियां गिनाईं। सीएम योगी के बदले-बदले से प्रोग्राम की कहानी यहीं खत्‍म नहीं होती है।

प्रबुद्ध वर्ग सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करने के बाद मुख्‍यमंत्री प्रोग्राम में नए संशोधन के साथ रामपुर गार्डन स्थित कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के आवास पर जाते हैं। वहां काफी पीते हैं, मखाने खाते हैं। पूरे परिवार को अपना आर्शीवाद देते हैं, बच्‍चों पर प्‍यार लुटाते हैं। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, देर तक विधायक संजीव अग्रवाल के यहां रुकने के बाद सीएम योगी कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के परिवार में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने बरेली क्‍लब रवाना होते हैं। मगर उससे पहले वह पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री एवं बरेली सांसद संतोष गंगवार को पूछते हैं। उन्‍हें बताया जाता है कि सांसद संतोष गंगवार मंत्री धर्मपाल सिंह के यहां वैवाहित कार्यक्रम में मिलेंगे। तब मुख्‍यमंत्री आगे बढ़ते हैं। सांसद संतोष गंगवार से मिलते हैं तो उनके साथ देर तक किसी विषय पर अहम मंत्रणा करते हैं। मंत्री धर्मपाल सिंह के यहां विवाह समारोह में देर तक रुकते हैं। नाश्‍ता करते हैं। वर-वधू को आर्शीवाद देते हैं और ओडीओपी का खास उपहार देते हैं। इसके बाद वह विशेष विमान से गाजियाबाद रवाना होते हैं।

WhatsApp Group Join Now