योगी सरकार ने पेश किया 33 हजार करोड़ से अधिक का अनुपूरक बजट, मुलायम के निधन पर शोक प्रस्ताव
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक प्रस्ताव पर चर्चा के उपरांत योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपना वर्ष 2022- 23 का अनुपूरक बजट पेश किया।
योगी सरकार ने विधानसभा में 33 हजार 769.54 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया। इसके साथ ही विधानसभा सदन की कार्यवाही मंगलवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है। मंगलवार को सदन में पेश हुए बजट पर चर्चा की जाएगी इसके अलावा अन्य विधाई कार्य निपटाए जाएंगे।
इसके साथ ही विधानसभा सदन की कार्यवाही मंगलवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है। मंगलवार को सदन में पेश हुए बजट पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा अन्य विधाई कार्य निपटाए जाएंगे। अनुपूरक बजट पेश करने को लेकर सोमवार सुबह मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें बजट को मंजूरी दे दी गई।
बजट के मुख्य बिन्दु
- बजट में नई योजनाओं के लिए 14 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है।
- बजट में शहरों के समुचित व समग्र विकास के लिए 4000 करोड़, निजी औद्योगिक पार्कों में अवस्थापना सुविधाएं विकसित करने को 300 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
- स्टार्ट अप व इन्क्यूबेटर के लिए 100 करोड़, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के लिए 296 करोड़ रुपये दिए गए।
- सबसे ज्यादा 8000 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन औद्योगिक विकास प्राधिकरणों को निजी इंडस्ट्रियल पार्क व हब विकसित करने के लिए दिए गए हैं।
- प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
बता दें कि पूर्व में पारित वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट 6,15,518.97 लाख करोड़ रुपये का था। अनुपूरक बजट मिलाकर यह लगभग 6 लाख 70 हजार करोड़ के आसपास का हो जाएगा, जो कि अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।