पीलीभीत में चेयरमैन की जंग में इस बार किसके सिर सजेगा ताज ?

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी में भले ही नगर निकाय चुनाव फिलहाल टल गए हों लेकिन राजनैतिक पारा अभी भी आसमान पर है। सत्ताधारी भाजपा जहां विकास और उपलब्धियों की गिनती के दम पर अपना चुनावी गणित मजबूत मान रही है। वहीं मुख्य विपक्षी सपा समेत अन्य पार्टियां सरकार में खामियां बताकर आगे के लिए निकाय चुनाव की तैयारी में जुटे हैं।

फिलहाल हम बात कर रहे हैं तराई के जिले पीलीभीत में शहरी सियासत की। पीलीभीत में चुनावी मौसम में चेयरमैनी की कुर्सी पाने को कई बेताब चेहरे इन दिनों खासी मेहनत में जुटे हैं। प्रमुख राजनैतिक दलों से चेयरमैनी के टिकट की आस लगाए कई नेता सक्रिय होकर जनता के बीच पहुंचना शुरू हो गए हैं। इस बार पीलीभीत की राजनीति में कई नए चेहरे भी चुनावी समर में कूद गए हैं।

नेताओं ने चुनावी जीत को तैयारियां शुरू कर दी हैं। जहां मौजूदा चेयरमैन एक बार फिर कुर्सी की ओर देख रहे हैं। वहीं कई नए दावेदार भी चेयरमैनी की कुर्सी पर बैठने के लिए बेताब हैं। सत्ताधारी भाजपा के सिम्बल पर चुनाव लड़ने वालों की फेहरिस्त सबसे लंबी है। मौजूदा चेयरपर्सन विमला जायसवाल के पति और पीलीभीत के दो बार चेयरमैन रह चुके प्रभात जायसवाल भी तैयारियों में जुट गए हैं। बाइक पर बैठकर वे रोजाना शहर की सैर कर रहे हैं और गली मोहल्लों  में जाकर अपने खास लोगों को चुनावी तैयारियों का ड्राप दे रहे हैं। पुराने जनसंघी होने के नाते प्रभात जायसवाल भाजपा से टिकट के प्रबल दावेदार हैं, हालांकि पिछले चुनावों में भाजपा ने उन्हें  टिकट नहीं दिया था, लेकिन फिर भी भाजपा प्रत्याशी को हराकर प्रभात जायसवाल ने अपनी पत्नी विमला जायसवाल को चेयरमैन की कुर्सी पर बिठाया था। इससे पहले के दो चुनाव भी प्रभात जायसवाल ने बगैर भाजपाई खेमे के ही जीत लिए थे। इस बार भी प्रभात जायसवाल भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।

पिछला चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ीं डा. आस्था अग्रवाल भी भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रही हैं। वहीं राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार के खास माने जाने वाले विकास श्रीवास्तव भी टिकट की लाइन में हैं। शहर में बालाजी दरबार लगाने वाले पंडित महंत अवनेश कौशिक भी भाजपा से टिकट की दौड़ में हैं। इन चेहरों के अलावा प्रदीप नवरंग, अनिल कुमार कमल, सुमित गुप्ताज, गोकुल प्रसाद मौर्य, गंगा प्रसाद लोधी समेत आधा दर्जन से अधिक लोग भगवा कैंप में टिकट का दावा ठोंक रहे हैं।

दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी में भी चेयरमैनी का टिकट पाने की होड़ लगी हुयी है। इनमें प्रबल दावेदार पूर्व चेयरमेन राजीव अग्रवाल टीटी को माना जा रहा है। राजीव टीटी ने चेयरमैनी का टिकट पाने के लिए आवेदन किया है। वह सपा मुखिया अखिलेश यादव से भी मुलाकात भी कर चुके हैं। राजीव टीटी पीलीभीत की राजनीति में खासा अनुभव रखते हैं। सपा नेता नफीस अंसारी भी टिकट की लाइन में हैं, हालांकि हाल ही में उन दर्ज हुए कुछ मुकदमों को हवा देकर विरोधी उनकी राह में अवरोध पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा के करीबी संजीव मिश्रा भी समाजवादी पार्टी से टिकट के दावेदार हैं। समाजसेवी के तौर पर शहर में अपनी छवि बनाने में संजीव मिश्रा पिछले काफी समय से जुटे हुए हैं। वहीं इशरत खां भी सपा से टिकट मांग रहे हैं। चेयरमैनी की कुर्सी पर बैठने का ख्वाब देख रहे कई नेता ऐसे भी हैं जो निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में भी जुटे हुए हैं।

WhatsApp Group Join Now