हम स्‍टार प्रचारक हैं, मुलायम हमें जानते हैं, और घर से चल दिए  जानिए, क्‍या है नेताजी के इस दीवाने बच्‍चे की कहानी

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी में मुलायम का दीवाना बच्‍चा घर से निकल भागा। मुलायम सिंह हमको जानते हैं,,, हम स्‍टार प्रचारक हैं। यह कहना है बिना बताये घर से निकले नवरत्‍न यादव का। महाराजगंज जिले का नवरत्‍न यादव मुलायम का दीवाना है और मुलायम से मिलने के लिए इटावा जाने को निकल पड़ा। कानपुर सेन्‍ट्रल रेलवे स्‍टेशन से पुलिस ने बच्‍चे को पकड़ा तो उसने भोली आवाज में सारी कहानी बता दी। बच्‍चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में नवरत्न पूरे आत्मविश्वास से बता रहा है कि वह सैफई जाना चाहता था।

लखनऊ स्थित सपा कार्यालय भी गया था, लेकिन उसे कुछ लोगों ने गलत पता बता दिया, जिससे भटक गया। बताया कि हम मुलायम सिंह यादव के बहुत बड़े फैन हैं। जीआरपी दरोगा ने बताया कि सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड से एक व्यक्ति बच्चे को लेकर आया था। उसकी बातें चौंकाने वाली थी। लेकिन परिवार से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह अक्सर घर से भाग जाता है। परिवार को बच्चे को सौंप दिया है।

WhatsApp Group Join Now