शरद यादव के निधन पर शोक की लहर, सीएम योगी व अखिलेश ने कही ये बात

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। जनता  दल यू के पूर्व अध्‍यक्ष और पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर सीएम योगी और पूर्व सीएम  अखिलेश यादव ने गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है। ट्वीट के माध्‍यम से सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने लिखा कि पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री श्री शरद यादव जी का निधन अत्‍यन्‍त दुखद है। उन्‍हें विनम्र श्रद्धांजलि। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्‍म को अपने श्री चरणों में स्‍थान और शोक संतप्‍त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

उधर पूर्व सीएम और सपा प्रमुख समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव निधन पर शोक व्यक्त करते हिए ट्वीट किया, “ महान समाजवादी नेता आदरणीय श्री शरद यादव जी का निधन अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!

WhatsApp Group Join Now