आज की ताजा खबरें देखें वीडियो (VIDEO)...!

 | 

आयोग ने बढ़ाया निगम चुनाव का खर्च

-मेयर उम्मीदवार खर्च कर सकेंगे 40 लाख तक

-3 लाख की गई पार्षद प्रत्याशियों की खर्च सीमा

-पालिका व टाउन एरिया का इलेक्शन खर्च भी बढ़ा 

मेयर, पंचायत चेयरमैन और पार्षदी का चुनाव लड़ने की तैयारी करने वालों के लिए यह खबर खास है। राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव खर्च की सीमा बढ़ा दी है। 80 वार्ड से अधिक वाले नगर निगमों में मेयर उम्मीदवार अब 40 लाख रुपये और 80 वार्ड से कम वाले शहरों में मेयर प्रत्याशी 35 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे। पहले खर्च सीमा 25 लाख थी। आयोग ने इसी तरह निगम पार्षदों का चुनाव खर्च दो लाख से बढ़ाकर तीन लाख कर दिया है। नई व्यवस्था में मेयर उम्मीदवारों को नामांकन पत्र एक हजार रुपये में मिलेगा, जबकि जमानत राशि के रूप में उनको 12 हजार रुपये जमानत करने होंगे। सभी तरह की रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को पैसा आधा देना होगा। पार्षद प्रत्याशियों के लिए पर्चा 400 रुपये में मिलेगा और जमानत के रूप में 25 सौ देने होंगे। पालिका चेयरमैन उम्मीदवार 12 लाख रुपये तक चुनाव में खर्च कर पाएंगे।

--

बरेली में अनंत अपहरण की कहानी ‘बेदम’

- छात्र अनंत के अपहरण को पुलिस ने बताया गलत

- सीसीटीवी फुटेज में सड़क पर खुद जाता दिखा बच्चा

- एसएसपी बोले, अपहरण की कहानी में सच्चाई नहीं 

बरेली के राधा माधव स्कूल के छात्र अनंत मिश्रा के अपहरण की कहानी को बरेली पुलिस ने खारिज कर दिया है। स्कूल कैंपस से अपहरण का शोर उठने पर सुबह से ही पुलिस की कई टीमें छानबीन में जुटी थीं। बच्चे के पिता ने कुछ लोगों पर वारदात में शामिल होने का संदेह जताते हुए थाने में तहरीर दी थी। मगर पुलिस की जांच में मामला अपहरण की कोशिश का नहीं निकला। पुलिस के हाथ ऐसा सीसीटीवी फुटेज लगा, जिसमें बच्चा खुद ही पीठ पर बैग लटकाकर आराम से जाता दिख रहा है। अपहरण की कहानी को साबित करने के लिए कोई दूसरा चश्मदीद भी पुलिस के सामने नहीं आया है। यही वजह है कि पलिस कथित किडनैपिंग की कहानी को बेदम बताया है। हालांकि, एक सवाल ये जरूरी बाकी है कि आखिर बच्चा अपहरण की बातें क्यों कह रहा है।

--

कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने किया रक्तदान

कमिश्नर ने रक्तदान करने को किया जागरूक

जरूरतमंदों की मदद करें लोग: कमिश्नर

रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्तदान करने को जागरूक करने के लिए कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने रक्तदान किया। उन्होंने दूसरों से भी रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की। बुधवार को कमिश्नर जिला अस्पताल पहुंची और रक्तदान करने की इच्छा जतायी। कमिश्नर ने यहां सीएमओ डाक्टर बलवीर सिंह की मौजूदगी में रक्तदान किया।

उन्होंने कहा कि रक्तदान जरूरी समय में किसी की जिन्दगी बचा सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए। कमिश्नर ने अपील की कि आपात स्थिति के मरीजों की मदद के लिए रक्तदान जरूर करें। इस दौरान जिला अस्पताल के अन्य डाक्टर्स भी मौजूद रहे।   

--

बरेली में बीच सड़क आग का गोला बनी गैस वाली मारूति वैन

वैन में लगे गैस सिलेंडर के कारण लगी आग

इलाके में अफरा तफरी और दहशत का माहौल

बरेली महानगर में स्टेडियम रोड पर बीच सड़क चलती एक मारूति वैन आग का गोला बन गयी। देखते ही देखते मारूति वैन विकराल रूप से आग की लपटों से घिर गयी। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया ! गाड़ी के टायर ब्लास्ट होते रहे और स्थानीय लोगों और दुकानदारों में दहशत पैदा होती रही ! मारुति वैन में गैस का सिलेंडर लगा हुआ था ,जिसकी वजह से गैस का रिसाव हुआ और मारुति वैन में आग लग गई ! मारुति वैन में लगे गैस का सिलेंडर से अचानक तेज आवाज के साथ गैस निकलने लगी और आग लगने के बाद वहां दहशत का माहौल पैदा हो गया ! सिलेंडर फटने के डर से मौके पर भगदड़ मच गई ! ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर किसी तरह जान बचायी।

__

गणेश चतुर्थीः भव्य झाकियों के साथ बरेली भ्रमण को निकले गणपति 

बरेली में गणेशोत्सव की मची धूम

महानगर में भव्य गणेश दर्शन यात्रा का आयोजन

विभिन्न स्थानों पर गणेश दर्शन यात्रा का भव्य स्वागत

न्यूज टुडे नेटवर्क। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व के मौके पर बरेली में गणेशोत्सव की धूम मची हुयी है। महानगर में विभिन्न स्थानों पर गणपति पूजा उत्सव के पंडाल सजाए गए हैं। गणेश महोत्सव समिति की ओर से इस मौके पर गणपति पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। बरेली के आलमगिरी गंज गणेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

गणेशोत्सव आरंभ के मौके पर गणेश महोत्सव समिति की ओर से महानगर में भव्य गणेश दर्शन यात्रा का आयोजन किया गया। गणेश दर्शन यात्रा साहूकारा फाटक से शुरू होकर अलमगिरी गंज स्थित बाबूराम धर्मशाला पर जाकर समाप्त हुयी।

दर्शन यात्रा में भगवान शिव माता पार्वती और नंदी समेत भगवान गणेश के स्वरूपों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। बरेली में विभिन्न स्थानों पर गणेश दर्शन यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। गणेश प्रतिमा स्थापना के बाद अगले 10 दिनों तक यहां भव्य गणेशोत्सव समारोह का आयोजन किया जायेगा।

--

और बरेली की शख्सियत में आज बारी है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रताप सिंह आजाद की। जिन्होंने आजादी की क्रान्ति में बरेली से मोर्चा संभाला था। प्रताप सिंह का जन्म बरेली में ही हुआ था। प्रताप सिंह छात्र जीवन से ही आजादी की लड़ाई में कूद गए थे। 1940 में व्यक्तिगत सत्याग्रह के समय प्रताप बरेली में बीए फाइनल के छात्र थे। प्रताप ने साफ कहा कि जितना जुल्म करोगे उतना ही लड़ूंगा।

प्रताप सिंह आजाद की याद में बरेली में पीसी आजाद इंटर कालेज समेत अन्य संस्थानों की भी स्थापना की गयी है। इसके अलावा बरेली में अंग्रेजों की नाक में दम करने के लिए भी उनका नाम याद किया जाता है।  

WhatsApp Group Join Now