आज की ताजा ख़बरें (VIDEO) देखिये ...!

नशे के खिलाफ निर्णायक अभियान से जुड़ें युवा: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री एवं महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नशे के खिलाफ कार्ययोजना बनाकर निर्णायक लड़ाई शुरू कर दी है। नशे के सौदागर वर्तमान पीढ़ी के भविष्य से खिलवाड़ न कर सकें, इसके दृष्टिगत ड्रग व जहरीली शराब के माफियाओं पर सख्ती के लिए कमर कस ली गई है। सभी युवा सरकार के इस अभियान का हिस्सा बनकर प्रदेश को नशामुक्त करने में, सबको स्वस्थ रखने में अपना योगदान दें।

सीएम योगी रविवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम बालापार गोरखपुर के प्रथम स्थापना दिवस समारोह व इस उपलक्ष्य में 22 अगस्त से चल रहे युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज स्मृति सप्तदिवसीय व्याख्यानमाला के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर चुनौती को हमें अवसर के रूप में लेना चाहिए और परिणाम की तात्कालिक चिंता किए बगैर चुनौती से निपटने की कार्ययोजना बनाकर शुरुआत कर देनी चाहिए।

जनता को दिया साढ़े 65 करोड़ का तोहफ़ा:प्रभारी मंत्री
प्रदेश के उर्जा मंत्री व नगर विकास मंत्री और बरेली के प्रभारी मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा ने रविवार को बरेली में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया और विकास कार्यों की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री एके शर्मा जिले के दौरे पर हैं। बरेली पहुंचे प्रभारी मंत्री ने अफसरों के साथ बैठक करके जिले में चल रहे विकास कार्यों की हकीकत जानी और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की।
जिले में चल रही करोड़ों रूपयों की विकास परियोजनाओं ने प्रभारी मंत्री ने लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस मौके पर समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में पहुंचे प्रभारी मंत्री ने नवजात बच्चों का अन्नप्राशन्न करके कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके आवासों की चाबी भी सौंपी।
बरेली में भीषण हादसा, 6 की मौत
रविवार सुबह बरेली बहेड़ी मार्ग दर्दनाक भीषण हादसे से दहल गया। सुबह हुए हादसे की चीखपुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद को दौड़ पड़े। तुरंत पुलिस को भी हादसे की सूचना दी गयी।
बरेली में रविवार को भीषण हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसा बरेली के बहेड़ी क्षेत्र में हुआ। हादसे में करीब दो दज्रन से अधिक लोग घायल हैं। बहेड़ी के सिरसा पुलिस चौकी के नजदीक डीसीएम ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। ट्राली में सवार होकर सभी श्रद्धालु सत्संग में भाग लेने जा रहे थे। हादसे में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
डीएम ने लाभार्थियों को दी पीएम आवास की चाबी
बरेली में रविवार को डीएम शिवाकांत द्वेदी ने पीएम आवास के लाभार्थियों को उनके आवासों की चाभी सौंपी ! प्रभारी मंत्री अरविन्द शर्मा ने पीएम आवास के लाभार्थियों को आवास की चाभी सौंपी थी जिसके बाद समारोह में बाकि बचे लाभार्थियों को डीएम ने आवास दिए
आठ सेकंड में जमींदोज हुआ नोएडा का ट्विन टावर, कई मीटर तक फैला धूल का गुबार
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर धमाके के बाद जमींदोज कर दिया गया। नोएडा-ग्रेटर नोएडा हाईवे 2:42 पर आम लोगों के लिए खोल दिया गया। पानी का छिड़काव किया जा रहा है। नोएडा पुलिस आयुक्त ने कहा कि पूरे प्लान के साथ काम किया गया और टावर को गिराया गया। सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम थे जिस कारण से सब कुछ सही से हुआ। हम अवशेष और बचे हुए विस्फोटकों का आकलन करने के लिए साइट पर जा रहे हैं यदि वे वहां छोड़े गए हैं।
शख्सियत- पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी आबिदा बेगम का था बरेली से नाता
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली की शख्सियत में आज बारी है बेगम आबिदा अहमद की। बेगू आबिदा पूर्व राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली की पत्नी थीं। बरेली की राजनीति में बेगम आबिदा ने अपनी पहचान बनायी थी। वह दो बार बरेली से सांसद रहीं। उन्होंने साल 1980 और सल 1984 में लोकसभा का चुनाव बरेली से लड़ा और दोनों बार जीत दर्ज की। उनका जन्म 17 जुलाई 1923 शेखूपुर बदायूं के मोहम्मद सुलतान हैदर जोश के यहां हुआ था। आबिदा की शिक्षा महिला कालेज अलीगढ़ से पूरी हुयी। वह अप्रैल 1981 में पंजीकृत भारत इस्लामिक कल्चरल सेंटर (IICC) की सदस्य थीं। अहमद ने 1974 में उर्दू थिएटर के लिए हमसूब ड्रामा ग्रुप का गठन किया। उनके नाम पर एक ट्रेन का नाम दिया गया: आबिदा बेगम एक्सप्रेस: दिल्ली जंक्शन- रक्सौल। इसका नाम बदल दिया गया है। इसे अब सत्याग्रह एक्सप्रेस कहा जाता है।