बरेली से दिल्ली तक लगाए चक्कर लेकिन, नहीं बच सकी कोमा में गए मासूम की जान

तीन दिन पहले स्कूल में खेलते वक्त बालीवाल पोस्ट से टकराकर मासूम के सिर में लगी थी चोट

बरेली के एसआर इंटरनेशनल स्कूल में 7वीं का छात्र था मृतक मासूम

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के स्कूल में क्रूर हादसे में एक मासूम की जान चली गयी। स्कूल में खेलते वक्त लगी चोट के बाद मासूम की हालत इस कदर बिगड़ी कि डाक्टर भी उसकी बिगड़ती हालत को काबू में नहीं कर पाए। मासूम कोमा की स्थिति में पहुंच गया और उसकी मौत हो गयी। मामला बरेली के एक निजी स्कूल का है। पूरे घटनाकम में निजी स्कूल की लापरवाही की बात भी सामने आयी है।

बरेली के स्कूल में खेलते वक्त बालीवाल पोस्ट से टकराकर एक छात्र विशेष श्रीवास्तव की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना बरेली के नामचीन एसआर इंटरनेशनल स्कूल में हुयी। बच्चा यहां कक्षा 7 का छात्र था। स्कूल प्रबंधन तीन दिन तक मामले को दबाए रहा। बच्चे के माता पिता ने मासूम को बचाने के लिए बरेली से लेकर दिल्ली तक के अस्पतालों के चक्कर लगाए, लेकिन मासूम की जान नहीं बच सकी।

बच्चे के चोट लगने की खबर के बाद परिजनों ने बच्चे को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया। वहां हालात काबू से बाहर हो जाने पर दिल्ली के डाक्टरों ने भी जवाब दे दिया। कोमा की स्थिति में बच्चे के परिजन उसे वापस बरेली ले आए। बरेली के निजी अस्पताल में मासूम को वेंटिलेटर पर रखा गया। बुधवार सुबह मासूम बच्चे की मौत हो गयी।

बुधवार को गमगीन माहौल में मासूम का सिटी श्मशान भूमि पर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में पहुंचे सभी लोगों की आंखें इस नजारे को देखकर नम हो गयीं। हर कोई इस घटना से स्तब्ध व गमगीन है। हंसते खेलते बच्चे की अचानक हुयी मौत से उसके पिता और परिजनों का गम के मारे बुरा हाल है। बेटे की मौत से गमगीन पिता के मुंह से लफ्ज नहीं निकल रहे हैं।

वहीं परिजनों व करीबियों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। परिजनों व संबंधियों का कहना है कि स्कूल में मैदान में खेलते वक्त कोई टीचर वहां मौजूद नहीं था। जिससे वहां खेल रहा मासूम अचानक हादसे का शिकार हो गया। आज बुधवार को बच्चे के अंतिम संस्कार में भी स्कूल की ओर से कोई नहीं पहुंचा, जिससे मासूम के परिजनों में रोष दिखायी दिया।

उधर स्कूल प्रबंधन की ओर से सफाई देते हुए कहा गया है कि खेलते वक्त बच्चा तेजी से भाग रहा था। जिससे उसका पैर फिसल गया और बालीबाल पोस्ट से टकराकर उसकी मौत हो गयी। पूरे घटनाक्रम के मामले में स्कूल प्रबंधन के लापरवाहीपूर्ण रवैये को लेकर मृतक मासूम के परिजनों में गहरा रोष है।  

WhatsApp Group Join Now