उर्स ए रजवी : अखिलेश और केजरीवाल की ओर से दरगाह आला हजरत पर पेश की गई चादर

 | 

न्यूज नेटवर्क टुडे/ बरेली में चल रहे तीन दिवसीय उर्स ए रजवी में राजनैतिक दलों की ओर से दरगाह आला हजरत पर चादरपोशी की गई है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी के मुखिया दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से भेजी गई चादर पार्टी प्रति निधियों ने दरगाह पहुंचकर पेश की।

उर्स ए रजवी : अखिलेश और केजरीवाल की ओर से दरगाह आला हजरत पर पेश की गई चादर

समाजवादी पार्टी की ओर से पूर्व मंत्री उताउर रहमान, निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, नि. महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्या, प्रमोद यादव एडवोकैट आदि नेता दरगाह आला हजरत पहुंचे और चादर पेश की। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की ओर से पार्टी के संस्थापक सदस्य रईस सिद्धिकी, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार व महानगर अध्यक्ष डॉक्टर तनवीर अंसारी,ज़िला संगठन मंत्री आदि नेताओं ने दरगाह पर चादरपोशी की। उर्स ए रजवी में भाग लेने के लिए बरेली में लगातार देश-विदेश से जायरीन के पहुंचने का सिलसिला जारी है। उर्स का समापन कल 23 सितंबर को होगा। प्रशासन ने उर्स को देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। ट्रैफिक डायबर्जन प्लान भी बरेली शहर में लागे किया गया है।