आईवीआरआई के दीक्षांत समारोह को केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया संबोधित
न्यूज टुडे नेटवर्क। आईवीआरआई का 10वां दीक्षांत समारोह का आगाज हो गया है। आईवीआरआई छह साल बाद अपना दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि के तौर पर दीक्षांत समारोह के मंच पर आसीन हैं। उनके साथ केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री भी मंच पर मौजूद हैं। समारोह के विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी समारोह में मौजूद हैं।
दीक्षांत समारोह के मौके पर आज 410 छात्रों को उपाधि प्रदान की जायेगी। वहीं करीब 501 छात्रों को डिग्री दी जायेगी। इसके अलावा विभिन्न कैटेगरी में 12 अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बरेली के सांसद संतोष गंगवार ने डिग्री पाने वाले सभी अभ्यर्थियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आईवीआरआई पूरे देश के शोध संस्थानों में एक अलग महत्व रखता है।
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस मौके पर कहा कि आईवीआरआई देश का एक महत्वपूर्ण वैज्ञानिक संस्थान है। कृषि मंत्री ने आज दीक्षांत समारोह में डिग्री पाने वाले वैज्ञानिकों को बधाई दी।