बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ! ब्रिक्स ग्रुप द्वारा एसआरएमएस क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर आयोजन शनिवार को किया गया ! बीसीए अध्यक्ष और सचिव एकादश के बीच 20 20 ओवर का मैच खेला गया ! बरेली जिले के अंडर-19 खिलाड़ियों को सलेक्शन कमेटी द्वारा मौका दिया गया ! सचिव एकादश टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया ! सचिव एकादश ने 20 ओवरों में 103 रन बनाए ,जिसमें मोहित ने सर्वाधिक 32 रनों का स्कोर खड़ा किया !
प्रेसिडेंट एकादश के दक्ष ने 21 रन देकर दो विकेट लिए ! जिसके जवाब में सचिव एकादश ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में मैच में जीत हासिल की ! मैच समापन के अवसर पर विजय टीम को पुरस्कृत किया गया ! इमेज इलेक्ट्रॉनिक बरेली की ओर से पुरस्कार वितरण किया गया ! बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सरफराज बली ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की ! वही एसोसिएशन के सचिव सीताराम ने उप विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपी ! मैन आफ द मैच वैभव रहे और बेस्ट बैट्समैन के रूप में मोहित को सम्मानित किया गया !
क्रिकेट मैच में दक्ष चंदेल बेस्ट बॉलर के रूप में सम्मानित हुए ! इस मौके पर सीनियर क्रिकेटर अनिल सक्सेना ने विशिष्ट पुरस्कारों से खिलाड़ियों को नवाजा ! इस अवसर पर bricks ग्रुप के डायरेक्टर संजीव अरोड़ा, विधान टंडन ,देवेश , मनीष ,मृदुल बत्रा ,सैफ अली खान एवं जिले के कई सीनियर खिलाड़ी उपस्थित रहे !