बरेली में लखनऊ हाइवे पर बेकाबू ट्रक ने बाइक को कुचला, दो सगे भाइयों की मौत
बरेली-लखनऊ हाइवे पर थाना बिथरी क्षेत्र में दुर्घटना
हाइवे पार करने डिवाइड के बीच खड़े थे आकाश-अभिषेक
हादसे में दो बेटों की मौत से किसान परिवार में कोहराम
न्यूज टुडे नेटवर्क/ यूपी के बरेली में सामने आई मनहूस हादसे की ये खबर सबको दहला सकती है। 16 साल का किशोर आठ साल के अपने छोटे भाई के साथ बाइक से बाजार गया था। रास्ते में बरेली-लखनऊ हाइवे पर उनको ट्रक ने कुचल दिया। दुर्घटना में भीमकाय ट्रक के नीचे आने से दोनों बच्चों की मौत हो गई और बाइक चकनाचूर हो गई। दो बेटों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पुलिस के मुताबिक, क्रूर हादसे का शिकार हुए 16 वर्षी आकाश और आठ वर्षीय अभिषेक थाना बिथरी क्षेत्र के गांव आलमपुर गजरौला के रहने वाले किसान चुन्नीलाल के बेटे थे। बाइक से बाजार जाते वक्त हाइवे पार करने को दोनों बाइक पर डिवाइडर के बीच खड़े थे। अचानक वहां से गुजर रहा ट्रक ने बेकाबू होकर बाइक सवार दोनों बच्चों को चपेट में ले लिया। बाइक के साथ आकाश और अभिषेक ट्रक के पहियों के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गई। हादसे के ट्रक ड्राइवर गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और ट्रक को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।