पीलीभीत के कांवरिये जत्थे को बेकाबू लोडर वाहन ने टक्कर मारी, घायलों का विधायक डॉ एमपी आर्या ने किया इलाज
न्यूज़ टुडे नेटवर्क कछला से गंगाजल लेकर लौट रहे कावड़ जत्थे को बरेली के नवाबगंज में बेकाबू लोडर वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में कांवड़िए घायल हो गए । जिसके बाद गुस्साए कांवरियों ने पीलीभीत बरेली हाईवे पर जाम लगा दिया। घायल कांवड़ियों को नवाबगंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां विधायक डॉक्टर एमपी आर्य ने कांवरियों का इलाज किया । हाईवे पर जाम लगे होने की सूचना मिलते ही विधायक डॉक्टर एमपी आर्य मौके पर पहुंच गए और कांवरियों को समझाने का प्रयास किया।
मौके पर एसडीएम नवाबगंज और पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए लेकिन कांवरियों ने विधायक और एसडीएम की एक नहीं सुनी। कांवड़िए लोडर वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे । किसी तरह विधायक डॉ एमपी आर्य ने कांवरियों को समझाया बुझाया और हाईवे पर लगा जाम खुलवाया। कांवरिया जत्था कछला से गंगाजल भर कर पीलीभीत जा रहा था।