यूपी: पीलीभीत में पुलिस टार्चर के शिकार युवक की केजीएमयू में मौत

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के पीलीभीत में पुलिस कस्‍टडी में टार्चर की वजह से एक युवक  की जान चली गयी। युवक की मौत की खबर मिलने के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस टार्चर के बाद युवक को लखनऊ के केजीएमयू संस्‍थान में इलाज के दौरान युवक की मौत हुयी है। मामला पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र का है।

news

बरखेड़ा पुलिस द्वारा चोरी के आरोप में पकड़े गए जहानाबाद क्षेत्र के भगाडांडी निवासी अब्दुल कयूम की लखनऊ केजीएमयू  में मौत हो गई। पुलिस ने चोरी के आरोप में अब्‍दुल कयूम को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि पुलिस ने 10 दिनों तक उसे थाने की हवालात में बंद रखा। परिजनों का आरोप है कि हवालात में पुलिस पिटायी के बाद कयूम की हालत बिगड़ गयी।

थाना जहानाबाद क्षेत्र के भगा डांडी निवासी मेराज ने बताया कि उसके पति कयूम कबाड़ का काम करते हैं। उसके पति को पकड़ कर घर से ले गए थे। जिसके बाद उसे बरखेड़ा थाने में बंद रखा और रोजाना उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। बरखेड़ा थाने में 10 दिन तक बंद रखने के बाद उसे अमरिया थाने से चोरी के एक मुकदमे में जेल भेज दिया गया। 31 अक्टूबर को जब उसके रिश्तेदार मुलाकात करने जेल गए तो पता चला कि कयूम जिला अस्पताल में भर्ती है।

हालत नाजुक होने के बाद जिला अस्पताल से कयूम को बरेली रेफर कर दिया गया। मंगलवार दोपहर को बरेली में चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए हायर सेंटर लखनऊ भेज दिया। बीती रात लखनऊ में उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। प्रभारी जेल अधीक्षक संजय राय ने कयूम की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को उसे जेल भेजा गया था। हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

WhatsApp Group Join Now