यूपी : महंगे शौक और गर्लफ्रेंड के खर्चों को पूरा करने के लिए बन गये शातिर चोर, दे डाला बड़ी वारदातों को अंजाम...

 | 

न्यूज़ टुडे नेटवर्क! उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। गाजियाबाद की बापूधाम पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 3 छात्र हैं जो लगातार शहर में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। दिलचस्प है कि बाइक चोरी करने के बाद इस गैंग के सदस्य 10 से 15 हजार रुपये में उसे बेच दिया करते थे। हैरानी की बात यह है कि आरोपियों ने 2 महीने में 20 से ज्यादा बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे दिया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक, नंबर प्लेट के साथ चोरी करने के औजार बरामद किए हैं।

पुलिस अफ़सरों ने बताया कि इन आरोपियों की पहचान निखिल कुमार, अमन, अर्जुन और दीपक यादव के तौर पर हुई है. इस गैंग का सरगना निखिल है। शौक-शौक में शुरू हुआ बाइक चुराने का चस्का कुछ छात्रों को ऐसा लगा कि वह बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे। महंगे शौक़ पूरे करने के लिए इन आरोपियों ने बाकायदा एक बाइक चोरी का गैंग तैयार कर लिया था, जिनमें 4 आरोपी शामिल थे। बाइक चोरी करने के बाद यह नंबर प्लेट बदलकर कुछ समय तक गाड़ी को अपने पास रखते थे। उसके बाद 10 से 15 हजार रुपये में उसे बेच दिया करते थे।

WhatsApp Group Join Now