यूपीः एक क्लिक पर मिलेंगे हजारों नौकरी के अवसर, योगी सरकार ने तैयार किया ये प्लान
सेवायोजन पोर्टल पर मिलेगा प्राइवेट नौकरियों का डाटा, राज्य के 68 लाख पंजीकृत बेरोजगारों को मिलेगा लाभ
न्यूज टुडे नेटवर्क ! रोजगार की दिशा में तेजी से कदम उठा रही यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार सेवायोजन विभाग को मजबूत करने में जुटी है। सरकार के प्रयासों से सेवायोजन व श्रम विभाग श्रम का राष्ट्रीय मानव संसधान विकास नेटवर्क (एनएचआरडीएन) के साथ करार हो गया है।
आगे से सेवायोजन पोर्टल पर राज्य के पंजीकृत 68 लाख बेरोजगारों को सिंगल क्लिक तमाम कंपनियों में नौकरी के बारे में जानकारी हो सकेगी। एनएचआरडीएन में देशभर की 12 हजार से अधिक कंपनियां रजिस्टर्ड हैं। आपसी अनुबंध होने से यूपी सेवायोजना पोर्टल पर कंपनियों में रिक्तियों की जानकारी सीधे सेवायोजन के वेबवोर्टल पर आएगी। इससे बेरोजगार योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे।