यूपी : फिल्मी अंदाज में दिया लूट की वारदात को अंजाम, दो दुकानों को बनाया निशाना...

 | 

न्यूज़ टुडे नेटवर्क! उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। मामला प्रयागराज के कर्नलगंज थाने का है, जहां पर नकाबपोश बदमाशों ने दो दुकानों में लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए है। नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। फिल्मी स्टाइल में नकाबपोश बदमाश दो दुकानों में घुसे और तमंचे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

नकाबपोशों ने पहले एक दुकान से 5000 रुपये की लूट की।  उसके बाद एक सरिया व्यापारी की दुकान में छह लाख की लूट की और तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। फिलहाल घटना को गंभीरता से देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटना की तफ्तीश में जुट गए हैं। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की एक टीम को लगाया गया है। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों ने दुकान पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। हम लोग जल्दी घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लेंगे।

वहीं घटना के बाद प्रयागराज कटरा के व्यापारियों में रोष है और पुलिस के आला अधिकारीयो से घटना के जल्द खुलासे की मांग कर रहे है। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक बदमाश तमंचा को लहराते हुए नौ दो ग्यारह हो गए. प्रयागराज कटरा इलाके में लोहा व्यापारी आरपी गुप्ता और उनके भाई ललित मोहन की दुकान से नकाबपोश बदमाशों ने 6 लाख रुपये लूट लिए।

WhatsApp Group Join Now