यूपी: डाक्टरों के रिटायरमेंट की समय सीमा 70 साल करने पर जल्द फैसला ले सकती है सरकार

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रही है। सरकारी डाक्टरों के रिटायरमेंट की समय सीमा के मामले में सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। सूत्रों के अनुसार सरकारी डाक्टरों कस रिटायरमेंट 70 साल में करने के फैसले पर जल्द मुहर लग सकती है। प्रदेश में डाक्टरों की कमी को देखते हुए यूपी सरकार यह फैसला ले सकती है। इस मामले पर यूपी सरकार ने वरिष्ठ डाक्टरों की टीम गठित की है।

सूत्रों के अनुसार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत सुधारने और डाक्टरों की कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार सरकारी डाक्टरों की सेवा की अवधि में इजाफा करने का मन बना रही है। इस विषय पर गहन मंथन के बाद जल्द बड़ा फैसला आने की उम्मीद जतायी जा रही है। डाक्टरों को सेवा विस्तार देने के मामले पर मंथन के लिए वरिष्ठ डाक्टरों की टीम विचार विमर्श करके सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश में सरकारी डाक्टरों का कार्यकाल तय होगा। सरकार के इस फैसले से सूबे के हजारों चिकित्सकों को लाभ मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है।
