यूपी : 34 साथियों के साथ गिरफ्तार हुई सट्टा क्विंग छोटी, सालो से चल रहा था व्यापार...
न्यूज़ टुडे नेटवर्क! उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बड़े सट्टा रैकेट का पर्दाफाश किया है इस मामले में पुलिस ने सट्टा कोई छोटी समेत 35 लोगों को गिरफ्तार किया है एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में इसे अंजाम दिया गया। मेरठ के लिसाड़ी गेट पर पिछले करीब एक दशक से सट्टा इस महिला द्वारा ऑपरेट किया जा रहा था। छोटी नाम की यह महिला पहले भी सट्टे के मामले में जेल जा चुकी है, लेकिन अधिक मुनाफे के चक्कर में अलग-अलग ठिकानों को बदलकर सट्टा व्यापार चला रही थी।
बताते चलें कि यह पहला मौका है कि जब मेरठ से इतनी बड़ी संख्या में सट्टा खेलने और चलाने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कई लोग मौके से फरार भी हुए हैं। पुलिस इन आरोपों की भी तलाश कर रही है।
एएसपी अभिषेक पटेल के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस दौरान पूरे इलाके में सनसनी मची रही और करीब 35 लोगों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया। इसके अलावा पुलिस को मौके से ₹48000 रुपए और सट्टा लिखने वाले कई वस्तुएं बरामद हुई। पुलिस ने इन सभी सट्टा खेलने और खिलाने वाले आरोपीयो को जेल भेज दिया है।