यूपी: मेरठ में शर्मसार हुआ रिश्ता, छोटे ने बड़े भाई को गोली से उड़ाया
न्यूज टुडे नेटवर्क। मेरठ में छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। छोटे भाई ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले भाई और भाभी ने बेइज्जत किया था। हर दिन भाई शराब पीकर घर आता और मारपीट करता था। कई बार समझाया, लेकिन नहीं माना। रविवार देर रात भी भाई फुरकान शराब पीकर घर आया। नशे में गाली-गलौज करने लगा। भाभी भी भाई का ही पक्ष लेती थी। इसीलिए बड़े भाई को का कत्ल कर दिया।
हत्यारोपी बोला- भाभी भइया का पक्ष लेती थी
लिसाड़ीगेट के रशीदनगर का रहने वाला 35 साल का फुरकान मीट सप्लाई का काम करता था। उसकी रशीदनगर में खुद की मीट की दुकान भी है। फुरकान की शादी 12 साल पहले हापुड़ निवासी नसरीन के साथ हुई थी।
छोटे भाई रिजवान ने बताया कि फुरकान शराब पीकर मुझे परेशान करता था। भाभी भी अपने पति फुरकान का पक्ष लेती थी। रिजवान ने कई बार विरोध किया। एक सप्ताह पहले छोटे भाई रिजवान को थप्पड़ मार दिया था।
आरोपी रिजवान ने बताया, रविवार रात भी फुरकान शराब के नशे में घर आया। रात में भी हम दोनों भाइयों में गाली-गलौज के बाद हाथापाई हुई। इसके बाद मैं तमंचा निकाल लाया। जबकि तीसरा भाई गुलफाम उर्फ गफरान अपने कमरे में था।''
उसने बताया, ''मुझे पछतावा है कि भाई की मौत हो गई। मैं डराने के लिए गोली चला रहा था। लेकिन, बड़े भाई ने जैसे ही तमंचा छीनने का प्रयास किया, तो गोली गर्दन के नीचे जा लगी।''
मृतक फुरकान की पत्नी नसरीन अपने तीन बच्चों को लेकर हापुड़ में मायके में थी। रविवार आधी रात को दोनों भाइयों में विवाद हो गया। पड़ोस के लोगों ने पुलिस को बताया कि अगर फुरकान की पत्नी रात में घर में होती, तो आरोपी रिजवान भाई की हत्या के बाद भाभी की भी हत्या कर सकता था। अच्छा हुआ कि वह घर में नहीं थी।