यूपी : सावन में चांदी के झूले में विराजमान होंगे रामलला, होगा भव्य आयोजन

 | 

न्यूज़ टुडे नेटवर्क! राम नगरी अयोध्या में सावन माह के अंतर्गत सभी मठ मंदिरों में भगवान राम झूले पर विराजमान होते हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इस बार भव्य झूलन उत्सव का आयोजन करने जा रहा है। इस अवसर पर भगवान राम अपने चारों भाइयों के साथ चांदी के झूले पर विराजमान होकर अपने श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। नागपंचमी से लेकर रक्षाबंधन तक भगवान राम चांदी के झूलों पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे। पिछले वर्ष कोरोना की वजह से सीमित संसाधन में ही राम जन्मभूमि परिसर में झूलन उत्सव का आयोजन किया गया था, लेकिन इस बार पूरे दिन रामलला चांदी के झूले पर सवार रहेंगे।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछली बार कोरोना की वजह से सिर्फ परम्परा का निर्वहन करने मात्र का झूलन उत्सव आयोजित किया गया था लेकिन इस बार भव्य तरीके से झूलन उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालु भगवान राम समेत उनके तीनों भाइयों का दर्शन पूजन कर सकेंगे।

रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने जानकारी देते हुए बताया कि, सावन में शुक्ल पक्ष तृतीय से प्रारंभ होता है, लेकिन रामलला के दरबार में झूलन उत्सव नाग पंचमी से शुरू होकर रक्षाबंधन तक चलता है। रामलला परिसर में रामलला समेत तीनों भाई झूलन उत्सव में विराजमान होंगे, उस समय रामलला के परिसर में त्रेता युग की झलक दिखाई देगी।

WhatsApp Group Join Now