यूपी: शीतलहर का प्रकोप, रात 8 बजे के बाद कोहरे में नहीं चलेंगी रोडवेज बसें, जानिए, क्या होगा शेड्यूल
बरेली समेत 24 जिलों में आरेंज एलर्ट, 36 जिलों में यलो एलर्ट घोषित

न्यूज टुडे नेटवर्क। उत्तर प्रदेश में घने कोहरे व शीतलहर को देखते हुए मौसम विभाग ने 36 जिलों में यलो एलर्ट जारी किया है। वहीं बरेली पीलीभीत समेत 24 जिलों में आरेंज एलर्ट घोषित किया गया है। घने कोहरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने रोडवेज बसों के रात्रि संचालन पर भी रोक लगा दी है। घने कोहरे में सड़क हादसों से बचाव के इंतजाम करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

हाईवे पर वाहन चालकों से अधिक रफ्तार से गाड़ी ना चलाने की अपील की गयी है। पहाड़ों पर हुयी बर्फबारीके चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की शीतलहर शुरू हो गयी है। आमतौर पर रात के समय मैदान इलाकों में पारा 5 डिग्री तक दर्ज किया गया है। सड़क हादसे रोकने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के अधिकारियों को अलाव जलवाने के साथ साथ रैन बसेरों को दुरूस्त करने के निर्देश जारी किए हैं।

वहीं रोडवेज बसों के रात में चलने पर रोक लगा दी गयी है। हालांकि रात में सफर कर रही लंबी दूरी की बसों को कोहरे में सुरक्षित स्थान टोल प्लाजा, ढाबों इत्यादि पर रूकने के निर्देष भी दिए गए हैं। वहीं क्षेत्रीयव सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को रात्रि 8 से 12 बजे तक बस स्टेशनों पर कैम्प करने के निर्देश दिए गए हैं। परिवहन मुख्यालय पर समीक्षा के बाद प्रबंध निदेशक ने बताया कि बसों का संचालन पूर्व नियोजित ढंग से रात्रि 8.00 बजे से प्रात:8.00 बजे तक या कोहरा खत्म होने तक बंद किया जायेगा, जिससे किसी स्टेशन पर अत्यधिक बसें इकट्ठी न हो और यात्रियों को असुविधा न हो।