यूपी: गाजियाबाद में फिर सड़क पर पढ़ी नमाज, पुलिस ने दर्ज किया केस
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी में एक बार फिर सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले में कई अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गयी है। मामला गाजियाबाद का है, यहां टीला मोड़ इलाके में कुछ लोगों ने सड़क पर नमाज पढ़ी थी। नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि जुमा के दिन टीला मोड़ इलाके में गरिमा गार्डन की मस्जिद में नमाज के लिए ज्यादा लोग पहुंच गए। भीड़ ज्यादा होने के कारण उनको अंदर जगह नहीं मिली। लोगों ने बाहर सड़क पर दरियां बिछा दी। नमाज पढ़ी जाने लगी। इसी दौरान वहां रहने वाले एक शख्स ने इसका वीडियो बनाया। उसको ट्विटर पर वायरल कर दिया। क्योंकि इस दौरान आने-जाने वालों को दिक्कत उठानी पड़ रही थी।
एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मस्जिद प्रबंधन से बात की। उन्होंने अपना पक्ष दिया कि जुमा होने की वजह से मस्जिद में जगह कम थी। वजह बताई कि इलाके में एक महिला की मौत हो गई थी। उसकी गमी में हापुड़ के पिलखुवा से उनके कुछ रिश्तेदार आए थे। भीड़ के कारण गरिमा गार्डन की एक मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ी गई।
गाजियाबाद में ही बीते 4 नवंबर को खोड़ा इलाके में ऐसा मामला सामने आया था। कुछ लोगों ने सड़क पर बैठकर नमाज अदा की थी। पुलिस ने इस मामले में मस्जिद के इमाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के स्पष्ट आदेश हैं कि नमाज मस्जिदों के अंदर पढ़ी जाए। सड़क बाधित न की जाए।