यूपी नगर निकाय चुनाव: सुप्रीमकोर्ट के फैसले पर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाईकोर्ट के प्रदेश में निकाय चुनाव करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हम तय समयसीमा के भीतर ओबीसी आरक्षण को लागू करेंगे। गौरतलब है कि यूपी में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लागू करने को लेकर सरकार की तरफ से पांच सदस्यीय आयोग का गठन किया जा चुका है। ये आयोग तीन महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। जिसके बाद प्रदेश में आरक्षण निर्धारण कर निकाय चुनाव कराये जाएंगे।

डिप्टी सीएम ने कही ये बात
यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि ये सरकार की जीत है। उन्होंने कहा इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दल लगातार भ्रम कि स्थिति बनाये हुए हैं। जबकि सरकार बिना आरक्षण के चुनाव करने के पाकंश में कभी नहीं रही है।
