यूपी: दुबई से लाया 20 लाख से अधिक के हत्यार, जांच एजेंसियां हुई सतर्क...
न्यूज़ टुडे नेटवर्क! उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आ रहे एक यात्री के पास से 20 लाख की कीमत से ज्यादा के हथियार बरामद किए हैं। इनमें 10 एयरगन और आर्म्स एसेसरीज शामिल हैं। यात्री दुबई से ये सामान एयर इंडिया की फ्लाइट से लेकर आ रहा था। जब यह यात्री चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा तो इसका सूटकेस देखकर कस्टम विभाग के अधिकारियों को शक हुआ, उसके बाद इस शख्स की तलाशी ली गई और इसके पास से इतनी भारी मात्रा में हथियार और आर्म्स एसेसरीज बरामद की गई है।
व्यक्ति ने बड़े शातिर तरीके से सामान को बैग में छिपा रखा था। दरअसल जब अधिकारियों को उस व्यक्ति पर शक हुआ तो उन्होंने उसकी तलाशी ली और उसके बैग को स्कैनर के माध्यम से जांचा। स्कैनर से सिग्नल तो मिल रहा था कि कुछ दिक्कत है, लेकिन बैग खोलने पर उसमें कुछ दिख नहीं रहा था। हालांकि जब अधिकारियों ने गहनता से जांच की तो पाया कि बैग के निचले हिस्से में एक और बॉक्स बनाया गया है और उसी में हथियार छुपाए गए हैं। इसमें एयर गन की एसेसरीज रखी हुई थी। जैसे कि टेलिस्कोप जो गन में लगाया जाता है ताकि दूर तक सटीक निशाना लगाया जा सके। अलग-अलग तरह के बैरल और अन्य पूर्जे भी इसी बॉक्स में छिपाए गए थे। पकड़े गए यात्री के पास से मिले हथियारों की कीमत करीब 20.54 लाख बताई जा रही है।
अधिकारियों के मुताबिक 19 जुलाई की सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट से एक व्यक्ति सुबह तकरीबन 10 बजे दुबई से आने वाली फ्लाइट से उतरा। उसके पास एक ट्राली बैग था, जिसे देख कर अधिकारियों को उस पर संदेह हुआ और बाद में उसकी तलाशी ली गई तो व्यक्ति के पास से 20.54 लाख के हथियार मिले। कस्टम अधिकारियों ने मामले की सूचना इंटेलिजेंस विभाग को भी दे दी है। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर व्यक्ति को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।