यूपी: नगर निकाय चुनाव के आरक्षण पर 24 दिसंबर को होगी सुनवाई
Dec 23, 2022, 17:23 IST
|

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी में होने वाले निकाय चुनाव के आरक्षण से जुड़ी सुनवाई कल यानि 24 दिसंबर तक के लिए टाल दी गयी है। शनिवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच इस पर सुनवाई करेगी। शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई होनी थी लेकिन हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के पास फ्रेश मुकदमों की संख्या ज्यादा होने के चलते इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कल से आगामी एक जनवरी तक अदालत में विंटर वेकेशन हैं। इसके बावजूद इस मामले की सुनवाई कल की जायेगी। साथ ही इस मामले पर कल फैसला सुनाये जाने की भी बात कही जा रही है।

WhatsApp Group
Join Now