यूपी : डस्टबिन में मिला लाखों का सोना, एयरपोर्ट अधिकारी रह गए दंग...

 | 

न्यूज़ टुडे नेटवर्क! उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारी उस वक्त भोचक्के रह गए, जब उन्होंने डस्टबिन में सोना देखा।  कूड़ेदान में 6 सोने की छड़े पाई गई, जिसकी कीमत 36.60 लाख रुपये बताई जा रही है।

अभी हाल ही में कुछ महीने पहले चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का एक और मामला सामने आया था। मस्कट से लखनऊ आने वाली फ्लाइट से एक यात्री के पास से 3149.28 ग्राम के सोने के बिस्किट बरामद किया गया था। पकड़े गए सोने की बाजार में कुल कीमत लगभग दो करोड़ रुपए बताई गई थी। सोने के बिस्किट को काले टेप में लपेटा गया था।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सोने की छड़ें काली पॉलिथीन में ब्लैक टेप में लपेटकर रखी गई थीं,  माना जा रहा है कि किसी तस्कर ने अधिकारियों के आंख में धूल झोंकने के इरादे से सोने को इस तरह डस्टबिन में छिपाया था। किसी भी व्यक्ति ने अभी तक इन सोने की छड़ों पर अपना हक नहीं जताया है। मामले की जांच चल रही है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub