यूपी: सीएम आवास पर मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन
Jan 9, 2023, 16:42 IST
|
न्यूज टुडे नेटवर्क। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों के साथ साथ आगामी त्यौहारों और पर्वों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की समीक्षा के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ मंडलीय समीक्षा बैठक कर रहे हैं। बैठक में सूबे के सभी मंडलों के अधिकारी शामिल हैं। सीएम आवास पर आयोजित बैठक में मुख्य सचिव सबसे पहले सहारनपुर मंडल की समीक्षा कर रहे हैं। इसके बाद आजमगढ़ और मुरादाबापद मंडलों की समीक्षा होगी।
बैठक में सीएम योगी आगामी त्योहारों और राष्ट्रीय पर्व पर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर समीक्षा कर रहे हैं। इस मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान ठंड में नागरिकों के लिए जरूरी सुविधाएं और बचाव के तरीके पर भी बात की जा रही है। मंडलीय समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव, डीजीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
WhatsApp Group
Join Now