यूपी: प्रयागराज ही में रहेगा उच्‍च शिक्षा निदेशालय, डिप्‍टी सीएम ने ट्वीट कर कही ये बात

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। उत्‍तर प्रदेश का उच्‍च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में ही रहेगा। डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी गयी है। उच्‍च शिक्षा निदेशालय को लखनऊ में स्‍थानांतरित करने का एक आदेश जारी हुआ था। अब डिप्‍टी सीएम ने इस आदेश की जांच की बात कहते हुए ट्वीट में साफ किया है कि उच्‍च शिक्षा निदेशालय लखनऊ में स्‍थानांतरित नहीं होगा।

डिप्‍टी सीएम ने विशेष सचिव अखिलेश कुमार मिश्र के पत्र को पोस्‍ट करते हुए लिखा है कि निदेशालय को लखनऊ में स्‍थापित करने का कोई भी निर्णय किसी भी स्‍तर पर नहीं किया गया है। उन्होंने लिखा कि प्रयागराज से उच्च शिक्षा निदेशालय लखनऊ स्थानांतरित नहीं होगा। गलत आदेश जारी करने की जांच भी होगी।

WhatsApp Group Join Now