यूपी: सूबे के कई मंडलों के जनप्रतिनिधियों के साथ सीएम योगी आज करेंगे संवाद, बरेली से होगी शुरूआत

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ प्रदेश के कई मंडलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक करके सीएम योगी जिलेवार समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक की शुरूआत बरेली मंडल से होगी। इसके बाद बारी बारी से सीएम योगी अन्‍य मंडलों के जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। बैठक सीएम आवास पर आयोजित की जायेगी।

बतातें चलें कि इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंडल अनुसार त्योहारों पर सुरक्षा को लेकर जिलों के डीएम और पुलिस अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक की थी। जिसमें उन्होंने अपराध रोकने और सुरक्षा का माहौल बनाने के निर्देश दिए थे। आज की समीक्षा बैठक में सीएम योगी जनप्रतिनिधियों से उनके मंडल में आने वाली समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर जानकारी लेंगे। इसको लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए जाएंगे।  

WhatsApp Group Join Now