यूपी: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम योगी ने 15 देशों में तैनात भारत के उच्चायुक्तों से की चर्चा, मंत्री नंदी रहे मौजूद
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी सरकार साल 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रही है। इस आयोजन की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। इस ग्लोबल समिट में देश ही नहीं विदेशों के उद्योगपति भी हिस्सा लेंगे। फरवरी 2023 में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए 10 लाख करोड़ का निवेश लक्ष्य रखा गया है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के क्रम में मुख्यमंत्री के आवास पर विभिन्न देशों में कार्यरत भारत के 15 उच्च आयुक्तों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के बारे में चर्चा की।
राजधानी लखनऊ पहुंचे सभी 15 उच्चायुक्त के लिए मुख्यमंत्री आवास पर रात्रि भोज आयोजित किया गया।
इस दौरान यूपी में औद्योगिक निवेश को लेकर चर्चा की गई प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने उच्चायुक्त को यूपी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की जानकारी दी और प्रदेश में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं को जताया। उन्होंने कहा कि यूपी में उद्योगों के लिए योगी सरकार ने बेहतर माहौल तैयार किया है।