यूपी : दिवाली की हार का बदला लिया ऐसे, कातिल जल्द होंगे सलाखों के पीछे...
न्यूज़ टुडे नेटवर्क! उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीजेपी पार्षद के भतीजे की बदमाशों ने निर्मम हत्या कर दी है। बदमाशों ने पहले युवक को गोली मारी, उसके बाद चेहरा बिगाड़ने के वास्ते ईंट से चेहरा कुचल दिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि बीती दिवाली के दिन विशाल और उसके चचेरे भाई विकास साथियों के साथ जुआं खेल रहे थे। जुएं में विकास काफी रुपये जीत गया था। जिसे लेकर विशाल का साथियों से झगड़ा हो गया था। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया था। इसके बाद से विशाल और विकास के बीच कई बार विवाद हो चुका था।
गुरुवार रात साजिश के तहत विशाल को बुलाकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और घटना की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। मृतक के परिजनों ने चचेरे भाई और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। विशाल के पिता सुनील ने बताया कि सुखऊपुरवा के पास विकास, सोनू, शैलेंद्र, राजेंद्र, राहुल ने बेटे विशाल को घेर लिया। विशाल जान बचाकर भागने लगा तो बेटे को पीछे से गोली मार दी। विशाल वही गिर पड़ा तो उसके ऊपर ईंट से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पार्षद विजय निषाद को दी।
पार्षद नोएडा में थे तो उन्होने घटना की सूचना परिजनों दी। परिजन विशाल को लहूलुहान हालत में हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए कल्यानपुर थाना क्षेत्र स्थित मकड़ीखेड़ा इलाके के वार्ड-44 से बीजेपी पार्षद विजय निषाद के भतीजे विशाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक विशाल निषाद के पिता सुनील कुमार ई-रिक्शा चालक हैं। विशाल गुरुवार रात लगभग 11 घर में टीवी देख रहा था। इसी दौरान चचेरे भाई विकास की कॉल आने पर विशाल अकेले ही घर से बाहर निकला था।