यूपी: राज्य के 107 आईएएस अफसरों को नए साल में मिला ये खास तोहफा

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी सरकार ने बुधवार को प्रदेश के 107आईएएस अफसरों को प्रमोशन दिया है। डायरेक्ट प्रमोशन कमेटी की बैठक में 1998, 2007 और 2019 बैच के आईएएस अधिकारियों को प्रमोट किया है। इननमें 1998 बैच के छह आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव बनाया गया है।

आलोक कुमार तृतीय,अनिल सागर प्रमुख सचिव बने हैं। अनिल कुमार, अजय चौहान भी प्रमुख सचिव बने हैं। इसके साथ है पंधारी यादव और नीना शर्मा भी प्रमुख सचिव बनीं हैं। 2007 बैच के 9 आईएएस अफसर सचिव रैंक में प्रमोट हुए हैं।
नोएडा डीएम सुहास एलवाई सचिव पद पर प्रमोट हुए हैं, शीतल वर्मा, आलोक तिवारी सचिव पद पर प्रमोट हुए हैं। चैत्रा वी, नवीन कुमार, मुथुस्वामी सचिव पद पर प्रमोट हुए हैं। प्रभु नारायण सिंह और अभय सचिव स्तर पर प्रमोट हुए हैं। वहीं डॉक्टर आदर्श सिंह सचिव पद पर प्रमोट किए गए हैं। सभी अधिकारी 1 जनवरी से नए पद पर पदभार ग्रहण करेंगे।
