बरेली पहुंचे परिवहन मंत्र दयाशंकर सिंह ने कहा- एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा सैटेलाइट बस स्टेशन
भाजयुमो के प्रशिक्षण सत्र में हुए शामिल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली पहुंचे यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि प्रदेश में 24 रोडवेज डिपो एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाए जा रहे हैं। मंत्री दयाशंकर सिंह भाजपा युवा मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर में यहां आए हैं। इस दौरान मंत्री ने अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाते हुए योगी सरकार की नीतियों के बारे में भी बताया। वहीं दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश ने बिहार को जंगलराज की ओर धकेल दिया है।
वही एआईएमआईएम अध्यक्ष के एक पत्नी और तीन रखैल वाले बयान पर कहा की भारतीय संस्कृति को जहां पूरी दुनिया अपना रही है वही दूसरी ओर इस तरह के लोग भी है, जो इस तरह के बयान देते है। इस तरह के बयान देने वाले सिर्फ भारत में ही पाए जाते है।
परिवहन मंत्री दयाशंकर ने कहा कि प्रदेश के 24 डिपो बस स्टैंड एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाए जा रहे है। जिसमे बरेली का सेटेलाइट बस स्टैंड भी शामिल है। वही किराए की बिल्डिंग में बरेली में चल रहे जर्जर हालत में आरटीओ ऑफिस भी अब निजी जमीन पर बनाया जायेगा। आरटीओ ऑफिस आधुनिक तरीके से बनाया जायेगा। उन्होंने कहा की जिन पुरानी गाड़ियों की आरसी कट गई थी। वो लोग उसका शुल्क जमा नही कर पा रहे थे। हमारी सरकार ने ऐसे 16 सौ करोड़ रुपए माफ किए। अब लाइसेंस के लिए ऑफिस के चक्कर नही लगाने पड़ते है। वही परमिट के लिए भी अब चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। अब 7 दिन का परमिट ऑनलाइन बन जायेगा।
कहा की निकाय चुनाव में इस बार शत प्रतिशत सीटो पर भाजपा की ही जीत होगी। सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में भाजपा जीत दर्ज करेगी। जनता मोदी और योगी जी के विकास कार्यों से काफी खुश है। उन्होंने जेडीयू के उस बयान पर निशाना साधा जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताया गया है। उस उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री सबके साथ सबके विकास की बात करते है। उन्होंने कहा की नीतीश कुमार ने एक बार फिर से बिहार को जंगलराज में ढकेल दिया है। यह वही नीतीश कुमार ही हैं जिन्होंने पहले जेडीयू से गठबंधन किया था
एआईएमआईएम अध्यक्ष के विवादित बयान जिसमें उन्होंने हिंदुओ पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदू की एक बीबी होती है और 3 रखैल होती है। इस पर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर ने कहा कि भारत की सभ्यता और संस्कृति को पूरी दुनिया मानती है। उन्होंने कहा की इस तरह के बयान देने वाले लोग केवल भारत में ही पाए जाते है।
मंत्री दयाशंकर कहा कि यूपी में बाढ़ खत्म हो चुकी थी पानी वापस जा चुका था लेकिन अचानक से बारिश हुई और नदियों में जलस्तर बढ़ा। उत्तर प्रदेश में फिर से अचानक बाढ़ आ गई। उसके लिए मुख्यमंत्री बहुत ही संवेदनशील है। वो खुद भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जा रहे है और उन्हें राहत सामग्री पहुंचा रहे है। इसके अलावा सभी मंत्री भी राहत सामग्री पहुंचा रहे है।