आज की ताजा खबरें, देखें वीडियो

 | 

-बरेली में खुलेगा सरकारी मेडिकल कॉलेज

-बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम पाठक ने किया ऐलान

-दो दिवसीय दौरे पर डिप्टी सीएम ने की समीक्षा

-विकास प्रोजेक्ट में खराब क्वालिटी पर ली क्लास

दो दिवसीय बरेली दौरे पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विकास कार्यों की समीक्षा के साथ यूनानी मेडिकल कॉलेज और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। निर्माण की क्वालिटी घटिया मिलने पर उन्होंने ठेकेदारों का पेमेंट रोके जाने के साथ निर्माण एजेंसी के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए। 300 बेड अस्पताल में बगैर उद्घाटन की औपचारिकता के ही ओपीडी सेवा शुरू करा दी। उन्होंने डिप्टी डायरेक्टर हैल्थ के साथ सीएमओ और सभी डिप्टी सीएमओ को हर रोज सुबह के समय के ओपीडी करने और उसके बाद अस्पतालों का निरीक्षण करने की हिदायत दी। डिप्टी सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार बरेली समेत हर उस जिले में सरकारी मेडिकल कालेज खोलने जा रही है, जहां अभी तक यह सुविधा नही है।

नीट में बरेली के ईशान बने यूपी टॉपर

-ईशान ने 705 अंक के साथ हासिल की देश में 34वीं रैंक

-यूपी टॉपर बने ईशान के मम्मी-पापा भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर

-ईशान का एमबीबीएस के बाद हार्ट स्पेशलिस्ट बनने का सपना

बरेली के छात्र ईशान अंग्रवाल ने नीट एग्जाम में धमाल करके दिखाया है। ईशान ने 705 अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैकिंग में 34वां और यूपी में नंबर-1 पॉजिशन हासिल की है। देश में दिल के मरीजों की बढ़ती तादाद देखकर ईशान चिंतित नजर आते हैं और हार्ट स्पेशलिस्ट बनने की बात कहते हैं। उनके पापा डॉ. पीयूष अग्रवाल एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में कैंसर रोग विशेषज्ञ हैं और मां डॉ. रुचिका गोयल आईवीएफ स्पेशलिस्ट हैं। बड़ी बहन नारायणी अग्रवाल मैंगलोर के मणीपाल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। नीट परीक्षा में यूपी में नंबर-1 रैकिंग हासिल करने वाले ईशान ने बताया कि उन्होंने सेल्फ स्टडी पर फोकस कर पूरे मन से पढ़ाई की और तनाव से बचने के लिए संगीत व खेल का सहारा लिया। ईशान के अलावा बरेली के कई स्टूडेंट ने नीट परीक्षा में कामयाबी पाई है। क्योलड़िया क्षेत्र के गांव ठिरिया बन्नोजान निवासी सिलाई कारीगर के पुत्र आजिल ने एग्जाम पास कर परिवार का सपना पूरा किया है।

-मस्जिद उड़ाने की धमकी देना वाला अरेस्ट

-जामा मस्जिद बरेली को दी थी बम से उड़ाने की धमकी

- इमाम से खुन्नस मानकर आरोपी समद ने रची साजिश

- धमकी भरा पर्चा चिपकाने के मामले में पकड़ा गया समद

बरेली की जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले समद नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, एक दिन पहले मस्जिद की दीवार पर धमकी भरा पर्चा चिपका मिला था। पर्चे में लिखा था कि किसी भी जुमे के दिन मस्जिद को बम से उड़ा दिया जाएगा और इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम को गोली से उड़ा दिया जाएगा। मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की शिकायत पर थाना किला पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी। पुलिस और इंटेलीजेंस की टीमें धमकी मामले की जांच में जुटीं तो किला क्षेत्र के रहने वाला खुराफाती असद बेनकाब हो गया। पुलिस ने तुरंत ही उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने कबूला कि मस्जिद पर धमकी भरा उसने ही चिपकाया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस में इमाम खुर्शीद आलम ने डीजे न बजाने की हिदायत दी थी। सिरफिरा असद इसी बात पर इमाम से खुन्नस मान गया था और उसने मस्जिद पर धमकी भरा पर्चा चिपकाने की साजिश की थी।

-फेसबुक विवाद में डॉ.रवि खन्ना पर केस

-डॉ.खन्ना पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

-फेसबुक पर की थी टिप्पणी, शिकायत पर मुकदमा दर्ज

-डॉ. खन्ना ने दी सफाई, तुरंत डिलीट कर दी थी पोस्ट

बरेली के प्रमुख बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि खन्ना सोशल मीडिया पर कथित टिप्पणी को लेकर विवाद में फंस गए हैँ। उनके खिलाफ वसीम हुसैन नाम शख्स ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में थाना कोतवाली बरेली में एफआईआर दर्ज कराई है। वसीम का आरोप है कि Ravi Khanna नाम के फेसबुक अकाउंट पर ऐसी पोस्ट डाली गई, जिसे देखकर धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। शिकायत के आधार पर डॉ. रवि खन्ना के खिलाफ धारा 295 ए के तहत रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपों की जांच में जुट गई है। वहीं, आरोपों को लेकर डॉ. रवि खन्ना ने मीडिया से कहा है कि व्हाट्सअप पर आई पोस्ट को कॉपी पेस्ट कर दिया। दोस्त का कॉल आने पर तुरंत विवादित पोस्ट को डिलीट भी कर दिया था। किसी खुराफाती ने स्क्रीन शॉट लेकर वायरल कर दिया।

शीशगढ़ कांड में गई थाना प्रभारी की कुर्सी

-सुनील हत्याकांड को लेकर हुआ था जमकर हंगामा

-प्रेम सम्बंधों की रंजिश में हुई थी सुनील की हत्या

-एसएसपी ने शीशगढ़ इंस्पेक्टर अजय सिंह को हटाया

बरेली के शीशगढ़ इलाके में हुए सुनील हत्याकांड को लेकर थाना प्रभारी की कुर्सी छिन गई है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने शीशगढ़ इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह को वहां से हटा दिया है। उनसे थाना इंचार्जी छीकर पश्चिमी थाने में इंस्पेक्टर क्राइम की पोस्ट पर भेज दिया गया है। हिंदू संगठनों के विरोध के चलते कार्यवाहक थाना प्रभारी से चार्ज हटाकर राजेश सिंह को भुता थाना इंचार्ज बनाया गया है। बहेड़ी थाने के अंदर पुलिस स्टाफ में फायरिंग मामले में इंस्पेक्टर सत्येन्द्र बढ़ाना के निलंबन होने के बाद से खाली चल रही कुर्सी पर श्रवण सिंह की तैनाती की गई है। सिरौली समेत कई थानों के एसएचओ रहे राम अवतार सिंह को शीशगढ़ थाने का कमान सौँपी गई है। हाल के दिनों में बरेली के कई थानेदारों की वजह से अफसरों को टेंशन उठानी पड़ रही थी। आखिरकार कप्तान ने जरूरी पत्ते फेंट डाले हैं।

-बरेली की शख्सित में अमर कवि डॉ. वीरेन डंगवाल

-वीरेन दा का नाम प्रख्यात कवि एवं साहित्यकारों में शामिल

-बरेली कॉलेज में हिंदी प्राध्यापक रहे मशहूर पत्रकार डॉ.डंगवाल

-डॉ. वीरेन्द्र डंगवाल को मिला था साहित्य अकादमी पुरुस्कार

बरेली की शख्सियत में आज हम दिखा रहे हैं प्रख्यात कवि, साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ. वीरेन डंगवाल के बारे में, जिन्हें लंबी साहित्य के लिए प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरुस्कार से नवाजा गया। वह कई दशक बरेली कॉलेज में हिंदी के प्राध्यापक रहे। उन्होंने पत्र संपादक रूप में पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अविस्मरणीय योगदान दिया। 22 साल की उम्र से उन्होंने कविता-साहित्य लेखना शुरू किया था और लेखन यात्रा जिंदगी के आखिरी मोड़ तक जारी रही। 22 साल की उम्र में उन्होनें पहली रचना ‘ एक कविता’ लिखी थी। विश्व-कविता से उन्होंने कई दुर्लभ अनुवाद भी किए। उनकी ख़ुद की कविताओं का भाषान्तर बाँग्ला, मराठी, पंजाबी, अंग्रेज़ी, मलयालम और उड़िया जैसी भाषाओं में प्रकाशित हुआ है। उन्हें साहित्य अकादमी के अलावा रघुवीर सहाय स्मृति पुरस्कार, श्रीकान्त वर्मा स्मृति पुरस्कार भी मिला। उनका संकलन 'दुष्चक्र में सृष्टा' २००२ में आया और इसी वर्ष उन्हें 'शमशेर सम्मान' भी दिया गया। उन्हें हिन्दी कविता में नई पीढ़ी के सबसे चहेते और आदर्श कवियों में माना जाता है। समालोचकों के अनुसार, डॉ. वीरेन डंगवाल में नागार्जुन और त्रिलोचन जैसा सा विरल लोकतत्व, निराला का सजग फक्कड़पन और मुक्तिबोध की बेचैनी व बौद्धिकता एक साथ देखने को मिलते थे।

WhatsApp Group Join Now