आज वाराणसी में विकास कार्यों को देखेंगे सीएम योगी, बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। सर्किट हाउस में वाराणसी मंडल के चार जिलों के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वह जनप्रतिनिधियों से अलग से संवाद करेंगे। इसके बाद वह बाबा काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाएंगे।

जिला प्रशासन के अफसरों का कहना है कि दर्शन-पूजन के बाद रात में मुख्यमंत्री फुलवरिया फोरलेन और प्रस्तावित रोप-वे प्रोजेक्ट की जमीन का स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं। शुक्रवार की सुबह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री वापस लौट जाएंगे।

देखेंगे विश्वनाथ धाम की सुविधाएं
मुख्यमंत्री इस बार सावन के महीने में पहली बार काशी रहे हैं। ऐसे में वह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लेंगे। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री के सामने मंदिर प्रशासन से जुड़े अफसर समीक्षा बैठक में अपना प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub