बीच सड़क अचानक आ गया टाइगर, बाइक सवार की रूक गयीं धड़कनें, बाल बाल बचे, देखें (VIDEO)...!

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। पीलीभीत टाइगर रिजर्व एरिया में बुधवार सुबह बाघ ने बीच रास्‍ते आकर राहगीरों को चौंका दिया। अचानक बाघ के सामने आ जाने से दो बाइक सवार बाल बाल बच गए। बीच सड़क आए बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पीलीभीत के माधोटांडा खटीमा मार्ग का बताया जा रहा है। दरअसल सर्दी के मौसम में जंगल के भीतर पड़ रही सर्दी से बचने और धूप सेंकने के लिए टाइगर अक्‍सर जंगलों से बाहर खुली जगहों पर विचरण करने निकलते हैं।

एक कार सवार ने पीलीभीत के माधोटांडा खटीमा मार्ग पर अचानक बीच सड़क आए बाघ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया है। वीडियो में कार सवार सड़क पर आए बाघ का वीडियो शूट करते दिख रहे हैं। इसी दौरान अचानक बाइक से दो युवक वहां पहुंचते हैं। बाघ को देखकर दोनों हक्‍के बक्‍के होकर बाइक को ब्रेक मारते हैं। बाइक बाघ के बिलकुल पास जाकर रूकती है और फिर हड़बड़ाहट में दोनों युवक बाइक को पीछे खींचते हुए वहां से हटने का प्रयास करते हैं। बाघ उन दोनों को कुछ देर घूरता है और फिर वापस जंगल के भीतर झाडि़यों में चला जाता है।

WhatsApp Group Join Now